नगर पंचायत के 11 सभासदों ने दिया इस्तीफा जाने क्या है मामला

रिपोर्ट
कुलदीप यादव
हरदोई संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जिला हरदोई में पाली नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके पिता पर विकास कार्यों में घालमेल का आरोप लगा 11 सभासदों ने सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा नगर मजिस्ट्रेट को सौंप है।
इस्तीफे के साथ दिए गए हलफनामे में नगर पंचायत के जिम्मेदारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पाली नगर पंचायत में 13 वार्ड हैं। इन सभी से एक-एक सभासद निर्वाचित होता है। शासन स्तर से भी तीन सभासद नामित किए जाते हैं।
पिछले कई माह से सभासद खासे आक्रोशित हैं और एसडीएम सवायजपुर से कई बार बात कर चुके हैं। इसके बावजूद हालात में कोई बदलाव न होते देख सभासद दिलीप, पुष्पा देवी, आकाश, शम्मो बेगम, अंसार बेगम, शिव शर्मा, अजीत कुमार, गुलशेर खां, चेतराम कश्यप, नसीर खां व सभासद रूबी बेगम नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव से मिले और उन्हेें सामूहिक त्यागपत्र दे दिया।
इनमें नौ निर्वाचित और दो नामित सभासद हैं। सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत में डीजल चोरी हो रही है। 124 बिजली के पोल लगाने में गोलमाल किया गया है। आउटसोर्सिंग से लगे कर्मचारियों की तैनाती नगर पंचायत अध्यक्ष के पिता के आवास पर होने का आरोप भी लगाया है।
गोशाला के नाम पर अनियमितताएं, अलाव की लकड़ी निजी बाग से कटवाकर रखने की बात भी कही है। अधिशासी अधिकारी पर मामले में चुप्पी साधने का आरोप है। नगर पंचायत में लगने वाली इंटरलॉकिंग ब्रिक्स की खरीद नगर पंचायत अध्यक्ष के पिता की फर्म से ही करने और नगर पंचायत अध्यक्ष के अधिकांश उत्तराखंड में रहने की बात भी कही है। सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर ने बताया कि उन्होंने सभासदों के इस्तीफे एडीएम को भेज दिए हैं।