जलाईपुर हत्या कांड के दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ठाकुर प्रसाद
पिसावा सीतापुर संदेश महल
थाना क्षेत्र के जलाईपुर गांव में बीते 18 नवंबर को हत्याकांड मामले में पुलिस ने बचे दो अन्य आरोपी भाइयों को भी गिरफ्तार कर लिया है।हत्या मामले में दोअन्य हत्यारोपियों पिता और एक पुत्र को पुलिस पूर्व में ही संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई कर चुकी है।गौरतलब हो कि 18 नवंबर को सुबह आठ बजे जमीनी विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के जलाईपुर गांव निवासी शेर मोहम्मद 35 की उसके पिता मोहम्मद रजा और उसके सगे तीन भाई उमर,अजहर और अफसर ने लाठी डंडों से पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दी थी।घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे।मामले में मृतक की पत्नी केसर जहां ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी।संबंधित मामले में पुलिस ने तत्काल हत्यारोपी पिता मोहम्मद रजा और भाई अजहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।किंतु अन्य दो आरोपी मोहम्मद अफसर और उमर पुत्रगण रजा दोनों तभी से फरार चल रहे थे।पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को कस्बे में ब्लाक तिराहा से गिरफ्तार कर लिया है।संबंधित दर्ज अभियोग के तहत पुलिस ने दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की है।