धीरेन्द्र कुमार
रायबरेली संदेश महल
जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी इस हादसे के बाद शादी के समारोह की खुशियां मातम में बदल गईं और पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई। शादी समारोह के दौरान एक युवक को करंट लगने से उसकी मौत हो गई।हादसा बुधवार रात करीब 12 बजे डीह थाना क्षेत्र के पूरे उपाध्याय गांव में हुआ जब एक शादी में लोग खुशी मना रहे थे। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और सभी की खुशीया मातम में बदल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।घटना उस वक्त हुई जब डीह कस्बे के नंदू कुमार पाल के घर शादी का आयोजन था। शादी में बारात आई थी और द्वारचार की रस्म चल रही थी। इस दौरान डीजे बज रहा था और डीजे के कर्मचारी उस पर बैठे हुए थे। डीजे के पास ही बिजली की हाई वोल्टेज लाइन थी। अचानक डीजे पर बैठे युवक रंजीत पाल करंट की चपेट में आ गए।रंजीत पाल जो डीजे का कर्मचारी था उसी हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया और वह जोरदार करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह तुरंत गिर पड़ा। इस दौरान कई लोग उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन रंजीत की मौत हो चुकी थी और जिन लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की वे भी करंट की चपेट में आ गए। इन तीन लोगों को भी चोटें आईं जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।करंट से घायल हुए तीन युवकों को सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर है और उसे जिला अस्पताल में भेजा गया है जबकि बाकी दो युवकों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। डीह थाना प्रभारी शिवकांत पांडेय ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।