भूमि पूजन व मंत्रउच्चारण के साथ शुरू हुआ निघासन का मेला

मोहम्मद अनस
लखीमपुर-खीरी संदेश महल
धार्मिक आयोजन के साथ बच्चों की प्रतिभा निखारने का प्रयास और साथ ही हर साल आयोजन समिति की ओर से कराया जाता है गरीब कन्या का विवाह।
जनपद लखीमपुर खीरी के निघासन कस्बे में मेले के भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजराजेश्वर सिंह सामाजिक कार्यकर्ता जगन्नाथ मौर्य, जयप्रकाश मौर्य, रमाकांत मिश्रा, अरुण पांडे, दामोदर प्रसाद वर्मा, निघासन कोतवाल महेश चंद्र के साथ सभी समाजसेवियों, व्यापार मंडल सदस्यों, मेला पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय पत्रकारों द्वारा गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन कर भूमि पूजन आरंभ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दयाशंकर मौर्य, इंदल पुजारी, दूना देवी शक्तिपीठ निघासन के द्वारा गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ हवन पूजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र यादव के द्वारा किया गया।आपको बताते चले कि निघासन श्रीरामलीला मेला न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है बल्कि मेले के माध्यम से प्रदीप गुप्ता के द्वारा स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाता है जिससे बच्चों की प्रतिभा को भी निखारने का प्रयास किया जाता है।यही नहीं मेले में निर्धन परिवारों की लड़कियों का विवाह भी मेले के दौरान आयोजन समिति द्वारा कराई जाती है। अब तक मेला समिति द्वारा 75 से ज्यादा लड़कियों की शादी करवा चुकी है। मेले में दो दिन गायत्री महायज्ञ के साथ दोपहर बाद रामलीला और रात में धार्मिक और ऐतिहासिक नाटकों का मंचन किया जाता है। यहां दुर्गा जागरण के साथ ही स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते है। रामलीला में जिस दिन सीता स्वयंवर और राम सीता के विवाह का मंचन होता है उसी दिन गरीब कन्याओं की शादी कराई जाती है।निघासन कस्बे का मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्रीय समाजसेवियों क्षेत्रीय पत्रकारों एवं स्थानीय व्यापार मंडल के सहयोग से लगाया जा रहा है।मेला मेले के संगठन महामंत्री केके मौर्य ने मेला अध्यक्ष दयाशंकर मौर्य, कार्य अध्यक्ष सुरजीत सिंह चांनी, दिलीप यादव,मुख्य आयोजक प्रदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा मेला प्रभारी योगेश दीक्षित अख्तर अली के साथ सभी व्यापार मंडल पदाधिकारी एवं पत्रकारों को तिलक लगाकर सम्मानित किया जिसमें भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।