सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर (संदेश महल)।शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के मण्डल झरेखापुर में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 69 वीं पुण्यतिथि पर मण्डल अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आर्रो खेमाजितपुर शक्तिकेंद्र के खेमाजितपुर में स्थित अंबेडकर पार्क में तथा उमरी शादीपुर के महसिंहपुर में अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। मण्डल अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि पूज्य बाबा साहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा भी थे,जिन्होंने देश के दलितों की आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण और अस्पृश्यता उन्मूलन तथा लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की लड़ाई लड़ी। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई, जिसमें समानता,स्वतंत्रता और बंधुत्व के सिद्धांत को शामिल किया जो आज भी हमारे समाज के मूल सिद्धांत हैं। आज उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें मेरा सादर नमन। इस मौके पर अनुज शुक्ल, विनय सिंह,रामकुमार विश्वकर्मा, पिंटू पांडे, बेचेलाल गौतम अपना दल के जिला उपाध्यक्ष नीरज चौधरी,सुनील मौर्य, जयशंकर अवस्थी पंकज पांडे ,चंदा गौतम,सुरेश गौतम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।