संदिग्धावस्था में विवाहिता ने लगाई फांसी

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के थाना विछंवा क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।महिला के परिजन कुछ समझ पाते, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
गौरतलब हो कि थाना विछंवा क्षेत्र के ग्राम सुल्तानगंज का है।निवासी महिला मधु कुमारी पत्नी सर्वेश कुमार उम्र 25 वर्ष है।अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि महिला की शादी 3 वर्ष पूर्व हुई थी। मृतका के एक वर्ष की माशूम बच्ची भी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि महिला की मौत के मामले में तहरीर नहीं मिली है।मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कार्यवाही की जाएगी।