रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल
जनपद मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में उस समय कोहराम मच गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से पीछे बैठी महिला ट्रक के अगले पहिया के नीचे आ गयी महिला की मोके पर ही मौत हो गई बाइक चालक दूर जाकर गिरा सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र के कपरावली की निवासी केशा देवी पत्नी स्वर्गीय विशवनाथ सिंह उम्र 50 वर्ष अपने देवर शिवनाथ सिंह के साथ कपरावली से अपने मायके बेवर के पास रोहिला में अपने नाती के मोहवोर में जा रही थी मैनपुरी के पास करीब 2:30 मिनट पर नगला दोलत पर ट्रक संख्या आर जे 01 जी सी 0711 ने पीछे से टक्कर मारी जिससे केशा देवी ट्रक के अगले पहिया के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई।