धान की बोरियों से लदा ट्रक बरामद तीन गिरफ्तार दो फरार

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

नौ दिन पूर्व रायबरेली से उत्तराखंड के लिए निकले ट्रक को चालक ने चोरी की नीयत से गायब कर दिया था। जानकारी के मुताबिक 27 नवंबर को भोले बाबा रोडलाइंस रायबरेली का एक ट्रक मां वैष्णो राईस मिल कठघर से 575 बोरा धान भरकर उधमसिंह नगर उत्तराखंड के लिए निकला लेकिन रास्ते में ही चोरी की नीयत से ट्रक गायब कर दिया। पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी थी। शनिवार रात प्रभारी निरीक्षक एसएन सिंह ने टीम के साथ शारदा नगर मार्ग स्थित रामू क्रेशर के पास ट्रक को बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में ट्रक चालक योगेश कुमार पाल निवासी लोहन्ना थाना मितौली, संदीप कुमार पाल और अजीत कुमार पाल निवासी गडरियनपुरवा थाना फूलबेहड़ को कोर्ट में पेश किया, अदालत ने आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक दो आरोपी भागने में कामयाब रहे।