रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
परिषदीय स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल आवंटन न होने तक बीएसए कार्यालय में हाजिरी लगानी होगी। इसके बाद इन्हें विभागीय कामकाज की जानकारी दी जाएगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए जिले में 617 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण शनिवार को किया गया। नियुक्ति पत्र पाने के बावजूद इन शिक्षकों को फिलहाल स्कूल आवंटन का इंतजार है। स्कूल में तैनाती के लिए नए शिक्षकों को एक सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है। इस अवधि के दौरान नवनियुक्त शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बुलाया गया है। यहां हाजिरी लगाने के बाद इन्हें विभागीय कामकाज के तरीके समझाए जाएंगे। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में स्कूल आवंटन होने की संभावना जताई जा रही है। चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह व सचिव बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि नए शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में प्रतिदिन हाजिरी देनी होगी। बीईओ ने जांच में की आरोपों की अनदेखी, सूचना आयुक्त ने किए तलब