थाने से चंद कदमों की दूरी पर कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ाई जा रही थी धज्जियां

रिपोर्ट
अश्वनी कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी के थाना क्षेत्र में लोग उस समय हक्का बक्का रह गए जब थाना परिसर से महज चंद कदमों की दूरी पर कोरोना काल सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही थी जिसकी थाना पुलिस ने सुध लेना तो दूर देखना भी मुनासिब नहीं समझा गया।

वाक्या तब देखने को मिला जब कशाचा के प्राचीन मंदिर च्यवन ऋषि महाराज मंदिर पर सोमवार को नेजा और घंटा चढ़ाने आए लोगों के साथ जनसैलाब उमड़ा वहीं जनसैलाब में किसी व्यक्ति ने कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग नहीं किया था लोग डीजे पर आपस में मिलजुल कर नाच कूद कर रहे थे जिसको थाना पुलिस ने सुध लेना तो दूर देखना भी मुनासिब नहीं समझा क्या इस तरीके से लोग कोरोना से महामारी से बच पाएंगे या नहीं।