विवाहित प्रेमिका की हत्या की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने प्रेमी को भेजा जेल

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी के थाना विछंवा क्षेत्र के गांव तिसोली में दो दिन पूर्व एक नव विवाहिता को अज्ञात युवक ने धारदार हथियार से गला काट कर जान से मारने का प्रयास किया था।
घटना की रिपोर्ट नव विवाहिता के ससुर ने थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए चौबीस घंटो में घटना स्थल पर मिले मोबाइल व सर्वलाइंस के जरिए थाना पुलिस ने मंगलवार को सुबह फर्दपुर तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय व क्षेत्राधिकारी भोगाव अमर बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल सिंह ने दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के गांव तिसौली निवासी सुलेखा पत्नी जयवीर की धारदार हथियार से हत्या करने की कोशिश करने के मामले में आरोपी को फर्दपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुमित पुत्र महेश चन्द्र निवासी कुरसंडा थाना किशनी बताया है। आरोपी के पास से एक चाकू व मोबाइल फोन बरामद हुआ। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि उसका तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बीते दो दिन पूर्व प्रेमिका ने उसको अपने ससुराल बुलाया। प्रेमिका के बुलाने पर वह साईकिल से ही प्रेमिका के ससुराल पहुंच गया। रात्रि में जब वह प्रेमिका के साथ कमरे में था। तभी दोनों में साथ रहने को लेकर विवाद होने लगा। बात बढ़ते ही उसने चाकू से प्रेमिका का गला काटकर हत्या करने की कोशिश की। प्रेमिका के चीखने पर वह मरा हुआ समझ रात्रि में साईकिल से भाग गया।