syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

चौमुहां में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने सामुदायिक शौचालय बटोर रहे सुर्खियां

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

चौमुहां ग्रामीण क्षेत्रों में गांव को खुले में शौच मुक्त करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनी सामुदायिक शौचालय भवन की इमारत ग्रामीणों के लिए ही नहीं बल्कि क्षेत्र में भी नजीर बनी हुई है ।
चौमुहां विकास खंड के गांव भरना खुर्द में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने सामुदायिक शौचालय भवन की वायरल तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है।
ग्राम विकास अधिकारी जुगेंद्र सिंह ने बताया कि गांव भरना खुर्द को खुले में शौच मुक्त करने के लिए लगभग 8 लाख की कीमत से सामुदायिक शौचालय भवन का निर्माण कराया गया है। शौचालय की रँगाई,पुताई और पेंटिंग कराकर उसे सुंदर रूप दिया गया है। इसकी साफ सफाई और देखरेख की जिम्मेदारी गांव के एक स्वयं सहायत समूह को दी गई है।
इसके एवज में पंचायत उन्हें 9 हजार रुपये प्रति माह का भुगतान करेंगी। प्रधान प्रतिनिधि मोहनश्याम ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव में प्रत्येक गरीब पात्र व्यक्ति के घर पर शौचालय का निर्माण कराया गया है। जिसके चलते अब ग्रामीणों का खुले में शौच जाने बंद हो गया है।