पुरानी रंजिश के चलते ई-रिक्शा चालक की सिर कुचलकर हत्या

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

भोगांव कस्बा में एक व्यक्ति की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड से मोहल्ला में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के थाना भोगांव के मोहल्ला पथरिया निवासी ई-रिक्शा चालक राजेंद्र उर्फ कल्लू 38 वर्ष की शनिवार रात ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। उसका शव सड़क किनारे फेंक दिया गया था।देर रात पुलिस ने शव बरामद किया है।
पुलिस ने हत्याकांड में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर हत्याकांड को अंजाम देने की चर्चा है।पुलिस टीम जांच में जुटी है। जल्द हत्या का खुलासा होने की संभावना है।