शराब के नशे में युवक से की मारपीट,तहरीर देकर की कार्यवाई की मांग

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र के एक गाँव में एक युवक ने शराब के नशे में युवक से मारपीट कर दी।जिससे युवक घायल हो गया।वहीँ घायल युवक ने थाना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम तिसा का है।जहाँ का युवक वहीद पुत्र अली मोहम्मद ने थाना में तहरीर देकर बताया है। कि गाँव का ही अफरोज पुत्र शौकत ने शराब के नशे में आकर उसके साथ गाली गलौज कर रहा था। जब वहीद ने अफरोज को गाली देने से मना किया तो वहीद के साथ लाठी डंडों से मार पीट कर दी।साथ ही अफरोज का पिता भी वहीद के साथ मारपीट करने लगा।जिससे वहीद के शरीर में अंदरूनी चोटें आई और उसके दांत भी हिल गए। वहीँ इस पूरे मामले की शिकायत वहीद ने थाना में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।