सेवायोजन के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त छात्र छात्राओं को डीएम ने प्रदान किए प्रमाण पत्र

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने दीनदयाल अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उप घटक कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त शीतल पाल,स्वामिनी, शालिनी कश्यप,कामिनी,अंकिता सक्सेना, कामिनी सक्सेना,प्रियंका कुमारी,शिवांगी उपाध्याय, मिथलेश राजपूत, राहिनी,संगीता लाल, प्रियंका,सुनैना, आशना को डीएम ने प्रमाण पत्र प्रदान करते हुये कहा कि आपने जिस ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसे स्वतः रोजगार के रूप में अपनाकर स्वावलाम्बी बनें, अपने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृण करें। उन्होंने कहा कि गारमेंट मेकिंग इम्ब्राइडरी में लिए गए प्रशिक्षण का फायदा उठाएं और अपना व्यवसाय प्रारंभ कर प्रगति करें।
परियोजना अधिकारी डूडा आर.के. सिंह ने बताया कि सेवायोजन के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 100 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था,जिसके सापेक्ष 75 लाभार्थियों को प्रशिक्षण दिलाया गया था,सूडा से नामित संस्था आक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान कन्नौज द्वारा 25 महिलाओं को एवं मदर निर्मला फाउंडेशन फर्रूखाबाद द्वारा 50 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि 520 घंटे के प्रशिक्षण को उक्त संस्था द्वारा 31 मार्च 19 को संपन्न कराया गया।