लखीमपुर-खीरी से संदेश महल ब्यूरो रिपोर्ट उमेश बंसल के साथ
थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव मोहम्मदापुर में देर रात अवैध संबंधों के चलते एक 55 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौरतलब हो कि मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव जसवंतनगर निवासी मनोहर भार्गव (55) पड़ोस के गांव मोहम्मदापुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक नेता जगदीश कटियार के घर करीब 20 साल से मजदूरी करने के साथ वहीं रहता था।मृतक के भाई रामअवतार के मुताबिक जब शादी-विवाह या कोई अन्य कार्यक्रम होता तो वह घर पर आ जाता था। मंगलवार रात शिक्षक के घर के बाहर पड़े छप्पर में सो रहा था कि अचानक चीख-पुकार की आवाज सुनकर सेवानिवृत्त शिक्षक, व उनके परिवार और आसपास के लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि चार हमलावर मनोहर भार्गव को लाठियों से पीट रहे थे।उनके हाथों में धारदार हथियार भी थे। शोर शराबा होने पर हमलावर भाग गए। जब तक सभी लोग मौके पर पहुंचे तब तक मनोहर भार्गव की मौत हो चुकी थी, उसके शरीर पर धारदार हथियार के कई घाव भी थे।सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हरिओम श्रीवास्तव जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में मृतक के भाई रामवतार की तहरीर पर गांव के ही सोबरन, ददकू, राजकुमार और श्रीकेशन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक के गांव में एक महिला से संबंध थे। महिला के परिवार वालों ने मनोहर को आगाह भी किया था। माना जा रहा है कि इसी के चलते उसकी हत्या कर दी गई। नामजद किए गए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है पूछताछ की जा रही है।