तालाब में मिले तीन मासूमों के शव

रिपोर्ट
राजेश प्रताप सिंह

बाराबंकी संदेश महल समाचार

घर से खेत के लिए निकले तीन बच्चों के शव गांव के बाहर एक तालाब में उतराते मिले हैं। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के शवों को तालाब से निकाला। छानबीन के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना घुंघटेर क्षेत्र के जमुआ निवासी हींगा रावत की पुत्री संजना (12), गांव के ही ज्ञानू का पुत्र प्रकाश (11) और शिवा का पुत्र सुनील (8) गुरुवार दोपहर खेत जाने के लिए घर से निकले थे। देर शाम तक तीनों घर नहीं लौटे तो परिवारीजनों को चिंता हुई। उन्होंने बच्चों की तलाश शुरू की। गांव के बाहर स्थित तालाब में तीनों बच्चों के शव पानी में उतराते मिले। यह देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। परिवारीजन रोने-बिलखने लगे। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी। घुंघटेर प्रभारी अमर सिंह अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि बच्चों के तालाब में जाने के बारे में जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।