रिपोर्ट
सचिन
बरेली संदेश महल समाचार
डीएम नितीश कुमार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कोरोना के कुछ लक्षण दिखने के बाद उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया जिसमें उन्हें पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद रात को आरटीपीसीआर जांच में भी उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद डीएम ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया। उनके आवास और कैंप कार्यालय पर बाहरी लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है। कलक्ट्रेट और कैंप कार्यालय में सैनिटाइजेशन भी कराया गया।
डीएम नितीश कुमार के मुताबिक शुक्रवार देर शाम उन्हें तबीयत खराब महसूस हुई। कोरोना जैसे लक्षण का एहसास होने पर शनिवार सुबह उन्होंने एंटीजन जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के सुझाव पर आरटीपीसीआर की जांच के लिए उनका सैंपल आईवीआरआई भेजा गया, रात को इस जांच में भी उनके संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने जल्द स्वस्थ होने के लिए डीएम को कई सुझाव दिए हैं। डीएम के संक्रमित होने के बाद उनके आवास और कैंप कार्यालय पर किसी के भी आने पर रोक लगा दी गई। शनिवार को आए तमाम लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा।
सोशल मीडिया पर डीएम ने खुद के संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए अपील की कि पिछले पांच दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे भी अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर करा लें। जिलाधिकारी ने संक्रमित होने की खबर फैलने के बाद कलेक्ट्रेट के साथ दूसरे सरकारी विभागों में भी खलबली मच गई। डीएम के पास अनुमोदन, संस्तुति, स्वीकृति के लिए पत्रावलियां भेजने की प्रक्रिया थम गई। यह चर्चा भी शुरू हो गई कि पिछले दिनों डीएम कहां-कहां गए और किसके संपर्क में आए।