रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
- सीतापुर जिले की एंटी रोमियो पुलिस टीम ने मनचलों के खिलाफ सघन अभियान चला कर दस दिनों के भीतर एक दर्जन से अधिक मनचलों को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है।
बताते चलें कि जिले में एंटी रोमियो टीम ने आशिक मिजाज मनचलों के विरुद्ध अपने दस दिनों के सघन अभियान के दौरान फब्तियां कस रहे बाईस आशिकों को पकड़ कर जेल भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक रामकोट थाना क्षेत्र से पांच, अटरिया थाना क्षेत्र से चार, संदना व लहरपुर थाना क्षेत्र से दो-दो व मछरेहटा, सकरन, मानपुर, महमूदाबाद, थानगांव, सदरपुर, मिश्रिख, शहर कोतवाली व कमलापुर थाना पुलिस ने एक-एक मनचले को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी राह चलती महिलाओं पर फब्तियां कसते थे। उन्हें परेशान करते थे।जो लोक लाज के कारण शिकायत भी दर्ज नहीं करवा पा रही थी।