ट्रैफिक व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मी नहीं संभाल पा रहे रामनगर चौराहे पर सुरक्षा कार्य

रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल
रामनगर चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मी नहीं संभाल पा रहे हैं, सुरक्षा का कार्य। इस समय थाना रामनगर के पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था में चौराहे पर तैनात किए गए हैं। वे लोग अपनी जगह होमगार्ड को खड़ा कर देते हैं। इस मार्ग पर वाहनों का आना जाना बना रहता है, और चुकने पर दुर्घटनाएं घट जाती है। बीते दिन शाम को कस्बा रामनगर निवासी सूरज किसी कार्य से मोटरसाइकिल से जा रहा था कि पीछे से पिकअप ने आकर टक्कर मार दी। वहीं पर खड़े होमगार्ड उस व्यक्तिके कहने के बावजूद भी उस पिकअप को नहीं रोक सके। पिकअप वाले ने समय मिलते ही गाड़ी लेकर भाग गया। रामनगर का यह मुख्य चौराहा है। यहां पर सुबह से लेकर रात तक वाहनों का आवागमन जारी रहता है। इस रोड पर इतने तेज वाहन चलते हैं ,कि उनके चालक को दुर्घटना होने की कोई परवाह नहीं रहती है ।मंगलवार के दिन भी भी इसी चौराहे पर एक चार पहिए गाड़ी का किसी वाहन से टक्कर हो गई थी। जिसको लेकर लोग सड़क पर एकत्र थे। इतना भीड़ भाड़ वाला चौराहा सुबह के समय सुरक्षा कर्मियों से खाली रहता है। तथा देर रात को भी यहां पर कोई भी सुरक्षा कर्मी नहीं देख परते हैं ।केवल ड्यूटी के समय लोग आते हैं और अपना कार्य करके वापस चले जाते हैं ।जबकि इस मार्ग पर गोंडा, बहराइच, उतरौला, बलरामपुर, लखनऊ ,बाराबंकी, नानपारा जाने वाले बड़े वाहन प्रतिदिन निकलते रहते हैं ।इसके अलावा इस मार्ग से सरकारी और प्राइवेट बसे दिल्ली के लिए जाती हैं। जिसको लेकर इस चौराहे पर आने जाने वाले लोगों की भीड़ बनी रहती है। सुरक्षा व्यवस्था ठीक-ठाक ना होने के कारण इस चौराहे पर वाहनों का जाम लग जाता है। जाम इतना लंबा होता है, कि बहुत देर तक लोगों को खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है ।क्योंकि इधर से विद्यार्थी पढ़ने के लिए विद्यालय भी आते जाते हैं। लेकिन सड़क पर अधिक भीड़ होने के कारण उन्हें सड़क पार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार चुकने पर इन बच्चों के साथ भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। क्योंकि ज्यादातर पढ़ने वाले बच्चे साइकिल से आते जाते हैं।तथा चूक होने पर दुर्घटनाएं घट जाती हैं।