सीतापुर संदेश महल समाचार
नैमिषारण्य में आगामी दीपोत्सव पर्व की तैयारियों को लेकर अपर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने दीपोत्सव के दौरान सजावट, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता और सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र में दीपोत्सव पर्व का आयोजन जिले के लिए गौरव का विषय है। अतः सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम भावना से कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान करें। उन्होंने चक्र तीर्थ क्षेत्र की विशेष सजावट, घाटों की सफाई, सड़कों के मरम्मत कार्य तथा दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रबंधक चक्र तीर्थ, उप जिलाधिकारी मिश्रिख श्री शैलेंद्र मिश्रा, अधिशासी अधिकारी विंध्याचल नगर पालिका परिषद मिश्रिख (तीर्थ) नैमिषारण्य, सहित नगर पालिका परिषद के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि दीपोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ के दृष्टिगत यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। नगर पालिका के कर्मचारियों को दीपोत्सव से पूर्व पूरे नगर की सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।