कौशल मिश्रिख (तीर्थ) संदेश महल समाचार।
महर्षि दधीचि की तपोभूमि मिश्रिख तीर्थ के मेला मैदान में आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को भव्य रामलीला आयोजन का शुभारंभ हुआ। 20 वर्षों बाद पुनः आयोजित हो रही इस रामलीला के प्रथम दिन ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ, जिसके बाद श्री चंद्र भगवान कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। तत्पश्चात ब्राइट फ्यूचर एकेडमी, दिल्ली की टीम ने मंच पर रामावतार, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार और सीता-राम विवाह जैसे प्रसंगों का सजीव मंचन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर गायक आयुषी, सांसद, जिला अध्यक्ष, एसडीएम, कोतवाली प्रभारी सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया था।
रामलीला का यह ऐतिहासिक आयोजन लगातार पांच दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रत्येक दिन शाम 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक रामचरितमानस के प्रसंगों का मंचन होगा। श्रद्धालु उत्साहपूर्वक इस धार्मिक उत्सव में सम्मिलित हो रहे हैं।