सीतापुर: पुलिस चौकी में मामी ने काटी अपनी कलाई, भांजे से प्रेम विवाद में मचा हड़कंप

जेपी रावत
पिसावा सीतापुर संदेश महल
रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सीतापुर से सामने आया है। यहां एक विवाहित महिला ने पुलिस चौकी के अंदर अपनी कलाई काट ली। यह सनसनीखेज घटना उस समय हुई जब महिला अपने भांजे के साथ चल रहे प्रेम संबंध को लेकर पुलिस चौकी पहुंची थी। गंभीर हालत में उसे लखनऊ रेफर किया गया है।

विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस चौकी

घटना थाना पिसावा क्षेत्र के कुतूबनगर चौकी की है। बताया गया कि पूजा मिश्रा और उसके भांजे आलोक मिश्रा को उनके बीच चल रहे संबंधों को लेकर बातचीत के लिए पुलिस चौकी बुलाया गया था। पुलिस की मौजूदगी में जब आलोक ने पूजा के साथ रिश्ता जारी रखने से इनकार किया, तो पूजा ने अचानक ब्लेड से अपनी कलाई काट ली। इस घटना से चौकी में अफरा-तफरी मच गई।

15 साल छोटे भांजे से प्रेम में पड़ी विवाहित महिला

जानकारी के अनुसार पूजा मिश्रा मूल रूप से दिल्ली के हरीश विहार की रहने वाली है। उसकी शादी गाजियाबाद निवासी ललित मिश्रा से हुई थी, और उसके दो बच्चे—वंश (7) और अंश (6) हैं।
ललित मिश्रा ने अपने भांजे आलोक मिश्रा को कुछ समय के लिए अपने पास बुलाया था। इसी दौरान पूजा और आलोक के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए। जब पति को इसका पता चला, तो उसने आलोक को वहां से निकाल दिया।

बच्चों को छोड़कर भागी थी मामी

पति से विवाद के बाद पूजा अपने बच्चों को छोड़कर आलोक के साथ बरेली चली गई, जहां दोनों करीब सात महीने तक साथ रहे। आलोक वहां ऑटो चलाकर गुजारा करता था। लेकिन समय बीतने के साथ दोनों के बीच मतभेद बढ़ गए और आलोक उसे छोड़कर अपने पैतृक गांव मढ़िया (थाना पिसावा, सीतापुर) लौट आया।

सीतापुर पहुंचकर किया आत्मघाती कदम

जब पूजा को पता चला कि आलोक अब उससे रिश्ता तोड़ना चाहता है, तो वह भी सीतापुर पहुंच गई। रिश्ते को बचाने की कोशिश में वह दोनों पुलिस चौकी पहुंचे, लेकिन बातचीत के दौरान जब आलोक ने इंकार किया तो पूजा ने भावनाओं के आवेग में अपनी कलाई काट ली।

इलाज जारी, पुलिस ने कहा—जांच की जा रही है

पुलिस ने तत्काल घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पिसावा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और महिला की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।