संपादक की ओर से — श्रद्धांजलि स्वर्गीय प्रवीन कुमार जी को

आज संदेश महल समाचार परिवार गहरे शोक और अविश्वास की स्थिति में है।
हमारे अपने, आगरा मंडल के संभाग प्रभारी श्री प्रवीन कुमार पुत्र श्री कोमल सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे।
लंबी बीमारी के बाद उन्होंने 20 अक्टूबर (सोमवार) की रात्रि को दिल्ली एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली।

प्रवीन जी केवल एक पत्रकार नहीं थे — वे हमारे परिवार का अभिन्न हिस्सा, एक सच्चे साथी और एक भावनाशील इंसान थे।
उनकी विनम्रता, सरलता और सत्य के प्रति निष्ठा ने उन्हें हर उस व्यक्ति के हृदय में जगह दी, जो कभी उनसे मिला।
वे हर संवाद में मुस्कान लिए रहते थे — चाहे खबर की चर्चा हो या किसी साथी की परेशानी, उनका व्यवहार हमेशा अपनापन से भरा होता था।

उनकी कलम ने हमेशा जनता की आवाज़ को सशक्त किया,
और आज वही कलम मौन हो गई है।
यह न केवल संदेश महल परिवार के लिए, बल्कि सम्पूर्ण पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि
दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें
और शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दें।

आप सदा हमारे दिलों में रहेंगे,
प्रवीन जी — आपकी मुस्कान, आपकी लगन और आपका अपनापन हमें हमेशा याद रहेगा।

ओम शांति…🙏💐
जयप्रकाश रावत
संपादक, संदेश महल समाचर