सीतापुर संदेश महल समाचार
यूपी के सीतापुर जिले में पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा बनाने और बेचने वाले दो मामलों का खुलासा किया है। मछरेहटा और नैमिषारण्य में की गई छापेमारी में कुल ढाई कुंतल विस्फोटक सामग्री और 1.37 कुंतल सुतली बम बरामद हुए। दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
मछरेहटा की कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मछरेहटा के सूरजपुर स्थित नसीर के घर में अवैध रूप से पटाखा बनाने और बेचने की सूचना मिली थी। सूचना पर बुधवार देर रात पुलिस टीम ने छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने ढाई कुंतल विस्फोटक सामग्री, कोयला मिक्स पाउडर, रंगीन महताब पटाखे, खाली खोखे, पटाखा जलाने की बाती और सुतली बरामद की। नसीर पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
पूछताछ में नसीर ने पटाखा बनाने और बेचने का कोई लाइसेंस नहीं दिखाया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि फैक्ट्री पूरी तरह अवैध रूप से संचालित हो रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
नैमिषारण्य की कार्रवाई
साथ ही नैमिषारण्य पुलिस ने कमईपुर तिराहे से औरंगाबाद निवासी मेराज को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1.37 कुंतल सुतली बम और 18 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि मेराज भी अवैध पटाखा निर्माण और बिक्री में शामिल था।
पुलिस की चेतावनी
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध पटाखा निर्माण और बिक्री बेहद खतरनाक है। किसी भी लापरवाही से बड़े हादसे हो सकते हैं। पुलिस लगातार अवैध पटाखा बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।