पत्नी ने सोते पति पर उंडेला खौलता तेल जख्मों पर रगड़ी लाल मिर्च — आईसीयू में भर्ती युवक

नई दिल्ली संदेश महल
दक्षिणी दिल्ली के आंबेडकर नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते अपने ही पति पर सोते वक्त खौलता हुआ तेल डाल दिया और जब वह जलन से तड़पने लगा, तो उसने उसके जख्मों पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क कर रगड़ दिया। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।

पीड़ित की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे मदन मोहन मालवीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया, जहां वह आईसीयू में भर्ती है।

शादी के बाद से ही रिश्तों में तनाव

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित अपने परिवार के साथ मदनगीर इलाके में किराए के मकान में रहता है। उसकी आठ साल पहले शादी हुई थी और एक छोटी बेटी भी है। दो साल पहले पत्नी ने भी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, हालांकि बाद में दोनों में समझौता हो गया था। वर्तमान में भी पत्नी की एक शिकायत सीएडब्ल्यू सेल में विचाराधीन है।

देर रात सोते समय किया हमला

पीड़ित ने बताया कि दो अक्टूबर की रात ड्यूटी से लौटने के बाद वह पत्नी और बेटी के साथ सो गया था। करीब रात 3:15 बजे अचानक उसे तेज जलन महसूस हुई। आंख खुलने पर देखा कि पत्नी ने उसके ऊपर खौलता हुआ तेल डाल दिया था और हाथ में लाल मिर्च पाउडर लिए खड़ी थी। वह कुछ समझ पाता, इससे पहले पत्नी ने उसके घावों पर मिर्च रगड़ दी, जिससे वह दर्द से चीखने लगा।

पुलिस ने किया केस दर्ज

मकान मालिक ने शोर सुनकर दरवाजा खोला और पीड़ित के जीजा को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पीड़ित की हालत नाजुक है और अस्पताल से चिकित्सकीय रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।