चिनहट के मल्हौर में चली गोलियां जमीनी विवाद में तीन घायल

लखनऊ संदेश महल समाचार
राजधानी के चिनहट क्षेत्र के मल्हौर गांव में गुरुवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हो गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोली लगने से एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, जियाउल हक और सरताज हुसैन के बीच लंबे समय से टिंबर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार को दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया और देखते ही देखते ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग में जियाउल हक पक्ष के सलमान, फैज और शाद को गोली लगी, जबकि दूसरे पक्ष के सरताज हुसैन को पथराव में चोटें आईं।

सूचना मिलते ही चिनहट पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने अभय, अमित राय और सरताज को मौके से गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पूर्वी लखनऊ के डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटना की जांच सिरे से शुरू कर दी गई है।