सूरतगंज के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत सूरतगंज क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम एवं संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में मानसिक स्वास्थ्य, अंतर्मुखी प्रवृत्तियों की समझ और सकारात्मक सोच का विकास करना रहा।

समेकित शिक्षा के तहत बीआरसी सूरतगंज में कार्यरत विशेष शिक्षक शिवम कुमार ने कई विद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षकों और विद्यार्थियों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि—

सकारात्मक शैक्षिक अवधारणा स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के बिना संभव नहीं है। हम अपने दैनिक व्यवहार, खेलकूद और तार्किक गतिविधियों के माध्यम से अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

सूरतगंज क्षेत्र के विद्यालयों में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत आयोजित संगोष्ठी में भाग लेते शिक्षक और विद्यार्थी।

उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में चिंता, तनाव और अवसाद जैसी स्थितियाँ तेजी से बढ़ रही हैं, इसलिए मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों को समझकर उनका समाधान करना अत्यंत आवश्यक है।

शिक्षक एम. आई. नादिम ने बताया कि इस दौरान कुछ बच्चों और अभिभावकों को चिकित्सीय परामर्श एवं परीक्षण के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही डॉक्टरों द्वारा भी उपयोगी सुझाव दिए गए।

कार्यक्रम के अनुश्रवण के दौरान प्रा.वि. गौराचक में बीईओ संजय कुमार ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित मनोदर्पण पहल की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत यह पहल विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर शिक्षक दीपक कुमार, अंकित गुप्ता, दीपिका, तथा सियाराम, ऊषा देवी, रामरती, इंद्र कुमार, राकेश कुमार समेत अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।

इसके साथ ही प्रा.वि. भाईलालरेती, प्रा.वि. चंदूरा, प्रा.वि. हरसौली, प्रा.वि. पिपरी महार, सीएस कंदरवल खुर्द, सूबेदार पुरवा, रमुआपुर तेलियानी और प्रा.वि. गोवा मंझारा सहित अनेक विद्यालयों में भी मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठियों का सफल आयोजन किया गया।