कार्य का बकाया भुगतान करने के एवज में मांगी थी 20 हजार की रकम
सीतापुर संदेश महल
जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। गुरुवार को टीम ने बिसवां ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी आलोक गोस्वामी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी अधिकारी ने कार्य का बकाया भुगतान जारी करने के एवज में यह रकम मांगी थी।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता अनुराग मिश्रा ने 26 सितंबर को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ को एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया था कि ग्राम विकास अधिकारी बकाया भुगतान रिलीज करने के लिए 20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सतर्कता अधिष्ठान ने पहले सत्यापन कराया, जो सही पाया गया।
इसके बाद गुरुवार को टीम ने जाल बिछाया। दोपहर करीब 1 बजकर 15 मिनट पर ग्राम विकास अधिकारी आलोक गोस्वामी ने अपने शिविर कार्यालय/निवास ग्राम सत्तिन पुरवा, ब्लॉक बिसवां में शिकायतकर्ता को बुलाया और 20 हजार रुपये की रिश्वत ली। इसी दौरान सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।
तलाशी में टीम को रिश्वत में ली गई पूरी रकम बरामद हुई। गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी अधिकारी को अपने साथ लेकर लखनऊ चली गई, जहां सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ सेक्टर में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह पूरी कार्रवाई एएसपी अभय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में की गई। बताया गया कि टीम लंबे समय से अधिकारी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र के अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।