जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष, नौ लोग घायल

फतेहपुर बाराबंकी संदेश महल

फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटघरा में रविवार को जमीन के बंटवारे और रास्ते को लेकर सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में दोनों पक्षों के नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, गौरी शंकर, संदीप, राम सेवक, रामपाल और राम मिलन आपस में सगे भाई हैं। इनके बीच काफी समय से जमीन और रास्ते के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को इसी को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते बात मारपीट में बदल गई।

मारपीट में एक पक्ष से गौरी शंकर (42), संदीप (34), शिवरात्रि (15), राम सेवक (39) और देव कुमार (28) घायल हुए, जबकि दूसरे पक्ष से राम मिलन (40), रामदीन (23), राम मोहित (19) और गीता देवी (37) को गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।
कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया कि भूमि बंटवारे और रास्ते के विवाद में दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ है। दोनों तरफ से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।