जिला पंचायत अध्यक्ष ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

घनश्याम त्रिपाठी
संदेश महल समाचार, संत कबीर नगर
रविवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मा. बलराम यादव ने किया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में किया गया, जहां से मा. अध्यक्ष ने अभियान की शुरुआत वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर की।

यह विशेष अभियान 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक जनपद में चलाया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर मा. अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को दिमागी बुखार और संचारी रोगों की रोकथाम के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जनजागरूकता ही इन बीमारियों से बचाव का सबसे प्रभावी माध्यम है।

मा. बलराम यादव ने बताया कि प्रचार वाहन जनपद के कोने-कोने में जाकर संचारी रोगों की रोकथाम एवं बचाव संबंधी संदेश प्रसारित करेंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक भी जानकारी पहुंच सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें, जलजमाव से बचें और बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.पी. पांडे, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. राम प्रसाद मौर्य, जिला मलेरिया अधिकारी राकेश कुमार, टेक्निकल असिस्टेंट शशिचंद्र पांडे, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक अतिन कुमार श्रीवास्तव, रितेश कुमार सिंह (यूनिसेफ प्रतिनिधि), दीपक यादव और प्रेम प्रकाश कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और ग्राम सभाओं में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।