ससुराल पक्ष के दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पति अब भी फरार

दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल समाचार
थाना औंछा क्षेत्र में चार माह की गर्भवती महिला की दहेज के लिए हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। घटना के तीसरे दिन पुलिस ने ससुराल पक्ष के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी पति सचिन सहित चार लोग अब भी फरार बताए जा रहे हैं।

मृतक रजनी कुमारी

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस ने लगातार दबिशें दीं और सोमवार सुबह गांव के बाहर से देवर प्रांशु और रिश्तेदार रामनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के रंगपुर गांव निवासी रजनी कुमारी (21) की इसी साल अप्रैल में गोपालपुर निवासी सचिन से शादी हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उस पर पांच लाख रुपये दहेज में लाने का दबाव बना रहे थे।

रजनी की मां सुनीता देवी ने तहरीर में आरोप लगाया था कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी गर्भवती बेटी को पीट-पीटकर मार डाला गया और सबूत मिटाने के लिए खेत में गुप्त रूप से अंतिम संस्कार कर दिया गया।

एएसपी मिठास ने बताया कि मुख्य आरोपी सचिन, उसकी बहन दिव्या, रिश्तेदार टीना और ससुर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।