मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल समाचार
भोगांव में शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना प्रभारी प्रदीप पांडेय एवं मिशन शक्ति प्रभारी मोनिका चौधरी ने कस्तूरबा इंटर कॉलेज की छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

विद्यालय में छुट्टी के बाद जामा मस्जिद के पास आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न सरकारी हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी गई।

मिशन शक्ति प्रभारी मोनिका चौधरी ने बताया कि किसी भी असुरक्षित स्थिति या आपातकाल में छात्राएं वूमेन पावर लाइन 1090, डायल 112, साइबर हेल्पलाइन 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, गर्भवती महिलाओं के लिए 102, एम्बुलेंस सेवा 108, तथा अग्निशमन हेल्पलाइन 101 का उपयोग कर सकती हैं।

उन्होंने कहा कि इन हेल्पलाइन नंबरों का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को त्वरित सुरक्षा एवं सहायता उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम में छात्राओं ने भी मिशन शक्ति के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया।