कौशल
मिश्रिख सीतापुर संदेश महल समाचार
मिश्रिख तहसील क्षेत्र के ग्राम जिहुरा स्थित गोले बाबा स्थान पर चल रहे वार्षिक मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। मेले के संस्थापक स्वर्गीय श्याम बिहारी अवस्थी की परंपरा को उनके पुत्र आनंद अवस्थी बखूबी आगे बढ़ा रहे हैं।
हर वर्ष की भांति इस बार भी मेले में गोला दगाने की पुरानी मान्यता देखने को मिल रही है। श्रद्धालु दूर-दूर से यहां पहुंचकर आस्था के साथ पूजा-अर्चना कर रहे हैं।
आज मेले का तीसरा दिन रहा, जिसमें रामलीला कार्यक्रम के अंतर्गत ‘राम अवतार’ और ‘राजा दशरथ के घर बाजी-बधाई’ का मंचन किया गया। मंचन के दौरान जयकारों और भजनों से पूरा परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया।
धार्मिक आस्था और लोक संस्कृति का संगम बना यह मेला मिश्रिख क्षेत्र की धार्मिक पहचान और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुका है।