अयोध्या संदेश महल
थाना पूराकलंदर क्षेत्र के पगला भारी गांव में शुक्रवार सुबह हुए भीषण धमाके से एक मकान पूरी तरह धराशायी हो गया। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के कई घरों की दीवारें और शीशे तक टूट गए।
घटना की सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत-बचाव कार्य शुरू करते हुए मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
मौके से फटा हुआ प्रेशर कुकर और गैस सिलेंडर बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में कुकर ब्लास्ट या सिलेंडर लीक से विस्फोट होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, विस्फोट की वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए एटीएस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है।
धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पूरे गांव में दहशत और मातम का माहौल है। पुलिस ने इलाके को घेरकर सील कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत राहत और बचाव कार्य तेज करने, घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
प्रशासनिक अधिकारी देर शाम तक मौके पर डटे रहे। राहत दल लगातार मलबा हटाने में जुटा रहा।