घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर स्कोर्ट में कार्यरत मुख्य आरक्षी परमेश्वर भगत के स्थानान्तरण के उपरान्त पुलिस कार्यालय संतकबीरनगर में ससम्मान विदाई की गयी । विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य आरक्षी परमेश्वर भगत को माला पहनाकर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । मुख्य आरक्षी जनपद संतकबीरनगर में कुल 09 वर्ष 03 माह तक नियुक्त रहे जिसमें से पिछले 06 वर्ष से पुलिस अधीक्षक के चालक के रुप में नियुक्त थे । महोदय द्वारा उनके सुखद, आनन्दपूर्ण व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये सम्मानपूर्वक विदाई की गयी । इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, रीडर वाचक रामआशीष यादव, प्रतिसार निरीक्षक रामबली सिंह, जनशिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी अमित कुशवाहा, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।