प्रेमिका की जिद ने उसे कातिल बना दिया छीनी एक जान

जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार
घरेलू विवाद से परेशान एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने मात्र 24 घंटे में इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके ई-रिक्शा चालक प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सरिया भी बरामद की गई है।

घटना घुंघटेर थाना क्षेत्र के मंगलपुरवा मजरे ददेरा गांव की है, जहां 14 अक्टूबर की सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा। मृतक की पहचान हनुमंत उर्फ हनोमान गौतम (35) पुत्र चोखेलाल के रूप में हुई। शव की स्थिति और आसपास मिले साक्ष्य हत्या की ओर इशारा कर रहे थे।

घटना की जानकारी परिजनों को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी पूजा ने बताया कि उसके पति की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। उसने दावा किया कि एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी और वह सूचना देने अपनी बहन के घर लखनऊ चली गई थी, जबकि मृतक का घर घटना स्थल से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर है।

मामले में मृतक के भाई रामशंकर गौतम की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने मृतक की पत्नी पूजा से पूछताछ की तो उसके बयान उलझे हुए मिले। इसके बाद पुलिस ने मृतक के सात वर्षीय बेटे से जानकारी ली। बच्चे ने पुलिस को बताया कि “ई-रिक्शा वाले अंकल और मां ने मिलकर पापा को सरिया से मारा था।”

बेटे के बयान के बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूजा ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसका अपने पति से लगातार विवाद रहता था। घरेलू कलह से आजिज आ चुकी पूजा का अपने ही परिवार के एक भतीजे से संबंध था, जिसकी जानकारी हनुमंत को हो गई थी। इससे दोनों के बीच झगड़े और बढ़ गए।

पूजा ने आगे बताया कि इसी दौरान उसकी पहचान ई-रिक्शा चालक कमलेश पुत्र मूलचंद्र (निवासी गठुवन पुरवा, थाना फतेहपुर, वर्तमान पता गोइला, अपट्रान चौकी, थाना चिनहट, लखनऊ) से हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। पति से छुटकारा पाने के लिए पूजा ने कमलेश को एक लाख रुपये और ई-रिक्शा दिलाने का लालच देकर हत्या की साजिश रच डाली।

13 अक्टूबर की रात, पूजा अपने पति और बच्चों के साथ लखनऊ स्थित घर की सफाई कर लौट रही थी। रास्ते में उसने देवा मेला घूमने के बहाने कमलेश का ई-रिक्शा बुक किया। जब वे ताहीरपुर मोड़ के पास पहुंचे, तो दोनों ने मिलकर हनुमंत के सिर पर सरिया से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए।

बाद में पूजा ने परिजनों और पुलिस को झूठी कहानी सुनाते हुए इसे सड़क हादसा बताया।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पत्नी पूजा और उसके प्रेमी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से हत्या में प्रयुक्त सरिया बरामद कर ली गई है। अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।