अमोली कला में पत्रकार सम्मान समारोह – संत समाज ने किया सनातन धर्म की रक्षा का आह्वान

रामकुमार मौर्य
रामनगर बाराबंकी संदेश महल
ग्राम अमोली कला में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में साधु-संतों ने सनातन धर्म की रक्षा और पत्रकारिता के सम्मान की पुरजोर वकालत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं महंत अर्चना गिरी ने कहा कि “संतों के बदौलत ही आज सनातन धर्म जीवित है। इसे मिटाने के लिए अनेक शक्तियां सक्रिय हैं, लेकिन संत समाज पूरे देश में अलख जगाकर जन-जन को जागरूक कर रहा है।

उन्होंने गौरीकांत दीक्षित द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह समाज में पत्रकारों के मनोबल को बढ़ाने का कार्य करते हैं। आज के समय में पत्रकारिता करना एक कठिन साधना है और ऐसे कलम के सिपाहियों का हर जगह सम्मान होना चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत इतवार गिरी ने कहा कि “शासन-प्रशासन का यह दायित्व है कि वह देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करे। जो व्यक्ति सनातन धर्म का आदर करता है, संत समाज उसका सम्मान करता है। यदि सनातन धर्म समाप्त हो गया, तो देश में कुछ नहीं बचेगा। इसलिए इसकी रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।”

उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अनेक संगठन सक्रिय हैं और समाज को इनके कार्यों में सहयोग देना चाहिए।

कार्यक्रम के आयोजक गौरीकांत दीक्षित ने इस अवसर पर रामनगर, सूरतगंज, फतेहपुर और सिरौली गौसपुर क्षेत्र से आए हुए पत्रकारों का पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक संत-महात्मा, पत्रकार एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। समारोह के अंत में संतों के आशीर्वचन और राष्ट्रहित की मंगलकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।