कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

संतकबीरनगर संदेश महल
कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर बुधवार की तड़के बिड़हर, चहोड़ा और मयन्दी घाटों पर आस्था का सागर उमड़ पड़ा। जिलेभर से आए लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया। महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही पुख्ता तैयारियां की थीं।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला कांस्टेबलों को भी अलग-अलग घाटों पर तैनात किया गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रियम राजशेखर पांडेय, एसडीएम धनघटा डॉ. सुनील कुमार, एसडीएम न्यायिक हृदय राम तिवारी, तहसीलदार रामजी और थाना प्रभारी धनघटा जयप्रकाश दुबे ने स्वयं मेले के दौरान व्यवस्थाओं की निगरानी की। सभी अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहे ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो सके।
उमरिया बाजार से बिड़हर घाट तक सड़क पर यातायात सुचारू रहे, इसके लिए प्रशासन ने तीन स्थानों पर बैरियर लगाकर रात से ही चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। उमरिया बाजार के प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार अग्रहरि ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटवाने में सक्रिय सहयोग दिया।
प्रधान प्रतिनिधि चपरा पूर्वी हरिराम यादव, हल्का लेखपाल व बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मेले में मौजूद रहे। प्रशासन की सजगता और टीम भावना के चलते इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेला बिना किसी अव्यवस्था के संपन्न हुआ। श्रद्धालु संतुष्ट और प्रसन्न नजर आए, वहीं प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना चारों ओर होती रही।