मिश्रिख मे अंतिम दिन रावण वध और राम की अयोध्या वापसी का दृश्य देख भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

कौशल
मिश्रिख सीतापुर संदेश महल
मिश्रिख तहसील क्षेत्र में आयोजित भव्य रामलीला समारोह का समापन शुक्रवार की रात धूमधाम से हुआ। यह धार्मिक आयोजन उपजिलाधिकारी सैलेंद्र कुमार मिश्र के सहयोग एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। आयोजन के अंतिम दिन कुंभकर्ण वध, मेघनाद वध, रावण वध और प्रभु श्रीराम की अयोध्या वापसी के मनमोहक दृश्यों का मंचन किया गया, जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

रामलीला के मंचन में ब्राइट फ्यूचर एकेडमी, दिल्ली के कलाकारों ने अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया। पाँच दिनों तक चले इस धार्मिक उत्सव में पहले दिन राम अवतार से सीता स्वयंवर, दूसरे दिन राम वनवास से भरत मिलन, तीसरे दिन सीता हरण से बाली वध, चौथे दिन लंका दहन से लक्ष्मण मूर्छा, और अंतिम दिन रावण वध से लेकर राम की अयोध्या वापसी तक के प्रसंगों का भव्य मंचन किया गया।

कार्यक्रम में महंत श्री सुरेश चंद्र अवस्थी (पहला आश्रम) तथा हनुमान मंदिर के महंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही, जिन्होंने प्रतिदिन मंचन का आनंद लिया।

समापन अवसर पर अशोक कुमार रावत ने कहा कि “यह रामलीला हर वर्ष और भी भव्य रूप में कराई जाएगी ताकि आने वाली पीढ़ियाँ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा ले सकें।