गैंगस्टर अभिजीत शर्मा की 1.30 करोड़ की संपत्ति कुर्क

जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल
जिले में प्रशासन ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए शुक्रवार को गैंगस्टर अभिजीत शर्मा की करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने ढोल-नगाड़े के साथ मुनादी कराई और जमीनों पर कुर्की के बोर्ड लगाकर कब्जा लिया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर थाना सफदरगंज और जैदपुर पुलिस द्वारा की गई।

जानकारी के अनुसार, ग्राम लक्षबर वजहा और ग्राम सेमरी में स्थित अभिजीत शर्मा की अचल संपत्ति, जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 30 लाख 19 हजार 500 रुपये आंकी गई है, को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया।
आरोपी अभिजीत शर्मा पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी और साथियों के साथ मिलकर जाली दस्तावेज तैयार कर जमीनें हड़पने और लोगों से करोड़ों की ठगी का कारोबार किया।

पुलिस के मुताबिक, अभिजीत शर्मा ने बाराबंकी के अलावा लखनऊ और गोरखपुर में भी कई लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों रुपये की जालसाजी की थी। उसने ग्राम लक्षबर वजहा और प्रतापगंज में किसानों की कीमती जमीनों को अपनी पत्नी के नाम पर खरीदा था।

जिलाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी कर जमीनों पर बोर्ड लगाए और सम्पत्तियों को प्रशासनिक कब्जे में लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अभिजीत शर्मा के खिलाफ 13 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, कूटरचना, धमकी और एससी/एसटी एक्ट की धाराएं शामिल हैं। आरोपी लखनऊ के विकासनगर का निवासी बताया गया है।
प्रशासन ने उसकी अवैध सम्पत्ति पर कार्रवाई करते हुए स्पष्ट संदेश दिया है कि अपराध और ठगी से अर्जित सम्पत्ति अब किसी कीमत पर सुरक्षित नहीं रहेगी।