आगरा संदेश महल समाचार
दिवाली की रात आगरा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। बरहन क्षेत्र के गांव खेड़ी अडू में सोमवार रात एक महिला ने अपने देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया। आरोप है कि भाभी अपनी बहन की शादी देवर से करवाना चाहती थी, लेकिन परिवार और देवर के इंकार पर उसने यह घिनौनी हरकत कर डाली।
दिवाली मनाने घर आया था इंजीनियर देवर
जानकारी के अनुसार, घायल योगेश कुमार हल्द्वानी की एक सीमेंट कंपनी में सहायक इंजीनियर हैं। वे दिवाली मनाने के लिए रविवार को घर आए थे। सोमवार रात पूजा के बाद घर के बाहर सो गए थे। देर रात करीब दो बजे भाभी ने उन्हें कमरे में बुलाया और धारदार वस्तु से हमला कर उनका प्राइवेट पार्ट काट दिया।
गंभीर हालत में दिल्ली एम्स रेफर
योगेश की चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने सर्जरी की। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वारदात के बाद महिला परिवार संग फरार
घटना के बाद आरोपी महिला अपने पति और तीन बच्चों के साथ फरार हो गई। परिजनों के मुताबिक, वह अपनी छोटी बहन से देवर की शादी करवाने के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन परिवार ने मना कर दिया था। योगेश की शादी नवंबर में तय थी। इसी बात से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने किया केस दर्ज, जांच जारी
जेठानी की तहरीर पर पुलिस ने देवरानी अर्चना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना बरहन प्रभारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटा लिए हैं। घायल इंजीनियर की हालत स्थिर है और बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।