रणजीत सिंह
बहराइच संदेश महल समाचार
रविवार को बहराइच जनपद के कैसरगंज तहसील क्षेत्र में वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली जब पिछले कई दिनों से ग्रामीण इलाकों में आतंक मचा रहे आदमखोर भेड़िए को शूटर ने मार गिराया। यह वही मादा भेड़िया थी जिसने रविवार तड़के कंधौली गांव में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची को घर के भीतर से उठा लिया था। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में मातम और भय का माहौल था।
सूत्रों के अनुसार, मझारा तौकाली क्षेत्र के गांधीगंज मुखियनपुरवा गांव में ग्रामीणों ने सुबह करीब 10 बजे गन्ने के खेत में भेड़िए को घूमते देखा। उन्होंने तत्काल खेत को घेर लिया और वीडियो बनाकर वन विभाग को भेज दिया। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी ओमकार यादव के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। ड्रोन की मदद से भेड़िए की लोकेशन का पता लगाया गया। कुछ ही देर में वह साइन फूलवारी के पास दिखाई दिया, जहां विभाग के शूटर ने सटीक निशाना साधते हुए उसे मार गिराया।मादा भेड़िए के मारे जाने की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। भेड़िए के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और वन विभाग ने इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है।वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि विभाग ने क्षेत्र में अतिरिक्त टीमों को निगरानी हेतु तैनात किया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि बच्चे और बुजुर्ग अकेले झाड़ियों या खेतों के पास न जाएं।
उल्लेखनीय है कि मृतक बच्ची शानवी अपने दादा के पास सो रही थी। सुबह करीब पाँच बजे जब दादा जागे तो बच्ची गायब थी। तलाश के दौरान खून के धब्बे मिलने पर ग्रामीणों को भेड़िए की करतूत का संदेह हुआ और वन विभाग को सूचना दी गई। कई दिनों की सतर्कता और लगातार अभियान के बाद आखिरकार रविवार को वन विभाग की टीम ने इस आदमखोर भेड़िए का अंत कर दिया।