भाई की हत्या के बाद गर्भवती भाभी से किया दुष्कर्म, फिर कर दी हत्या

जूनागढ़ गुजरात संदेश महल
गुजरात से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। जूनागढ़ ज़िले के विसावदर थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 साल के एक किशोर ने अपने ही बड़े भाई और छह महीने की गर्भवती भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले अपने भाई को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, फिर डरी-सहमी भाभी के साथ बलात्कार कर उसकी भी जान ले ली।

16 अक्टूबर को हुई वारदात, 1 नवंबर को हुआ खुलासा

मामला 16 अक्टूबर का है, लेकिन इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का खुलासा 1 नवंबर को तब हुआ जब मृतका के मायकेवालों ने बिहार से पुलिस को सूचना दी। परिवार मूल रूप से खगड़िया (बिहार) का रहने वाला है और रोज़गार के लिए गुजरात आया था।

लोहे की रॉड से मारा भाई, फिर भाभी के साथ किया घिनौना कृत्य

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह डेयरी में काम करता था और उसका बड़ा भाई उसकी कमाई छीन लेता तथा उसे पीटता था। इसी रंजिश में उसने लोहे की रॉड से भाई के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जब भाभी ने यह दृश्य देखा तो वह भयभीत हो गई और जान की भीख मांगी। आरोपी ने कहा कि अगर वह उसके साथ संबंध बनाएगी तो वह उसे छोड़ देगा। इसके बाद उसने छह महीने की गर्भवती भाभी के साथ दुष्कर्म किया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी।

इतनी क्रूरता कि गर्भस्थ शिशु बाहर निकल आया

आरोपी ने महिला के पेट पर कई बार वार किए, जिससे गर्भस्थ भ्रूण गर्भाशय से बाहर आ गया। हत्या के बाद आरोपी ने अपनी मां की मदद से दोनों शवों को पांच फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया और कपड़ों को जला दिया।

मायकेवालों के शक से खुला राज

घटना के बाद आरोपी की मां ने मृतका के परिजनों को झूठ बताया कि दंपती की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई है। जब परिजनों ने हादसे की तस्वीरें मांगीं तो वह टालमटोल करने लगी।
शक होने पर परिवार के सदस्य खगड़िया से गुजरात पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जांच में जब सच सामने आया तो पुलिस के भी होश उड़ गए।

मां भी गिरफ्तार, मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार

विसावदर पुलिस ने आरोपी किशोर और उसकी मां दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। किशोर ने पुलिस के सामने अपना अपराध स्वीकार किया है। दुष्कर्म की पुष्टि के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।

पुलिस: क्राइम सीन बेहद वीभत्स था

पुलिस अधिकारियों के अनुसार जब लाशों को गड्ढे से निकाला गया तो वे नग्न अवस्था में थीं। पुरुष मृतक का सिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त था जबकि महिला के शरीर पर गहरे जख्म थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए किशोर न्याय अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई शुरू की है।