मामूली कहासुनी में पति ने पत्नी पर बांके से किया हमला हालत नाजुक

सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने अपनी पत्नी पर बांके से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। लहूलुहान अवस्था में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी गुड़िया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी राधा की शादी इसी थाना क्षेत्र के राममडाई गांव निवासी रिंकू के साथ हुई थी। रविवार देर रात रिंकू अपने पिता जमुना के साथ ससुराल आया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई।आरोप है कि विवाद बढ़ने पर रिंकू ने आवेश में आकर पत्नी राधा पर बांके से वार कर दिया। हमले में राधा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के लोगों ने आनन फानन में उसे सूरतगंज सीएचसी पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।थाना प्रभारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी रिंकू और उसके पिता जमुना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।