जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल
विकास खंड सिद्धौर के स्व. चंद्रमौली वर्मा सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आयोजित समारोह में हाइदरगढ़ विधायक दिनेश रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने मंच से 146 पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र सौंपे।विधायक रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी योजनाएँ गरीबों के जीवन में नई आशा का संचार कर रही हैं। अब हर बेघर परिवार को छत मिलेगी, यही हमारे संकल्प का आधार है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे।
इस अवसर पर विधायक की धर्मपत्नी एवं ब्लॉक प्रमुख आरती रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएँ तभी सफल होती हैं जब उनका लाभ सीधे जरूरतमंद तक पहुँचे। सिद्धौर ब्लॉक इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष सत्यनाम वर्मा, मंडल अध्यक्ष मोहित मिश्रा, सोनू सिंह, BDO पूजा सिंह, सहित सम्मानित प्रधानगण, क्षेत्र पंचायत सदस्यगण, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता बंधु, वरिष्ठजन तथा सभी लाभार्थी उपस्थित रहे।विधायक रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना गरीबों के सपनों की नींव है। यह योजना योगी सरकार की जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण है।