ट्रक और अर्टिगा में टक्कर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत छह की मौत

बाराबंकी संदेश महल
जिले में सोमवार देर शाम देवा-फतेहपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मरने वालों में एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया।

तेज रफ्तार ने ली छह जिंदगियाँ

घटना कल्याणी नदी पुल के पास की है। पुलिस के अनुसार, फतेहपुर कस्बे के रहने वाले प्रदीप रस्तोगी (55) अपने परिवार के साथ कानपुर के बिठूर में आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी अर्टिगा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

राहत व बचाव कार्य में जुटे अधिकारी

हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय तत्काल मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने बचाव कार्य की निगरानी की और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। कार के अंदर फंसे शवों को निकालने के लिए पुलिस को गैस कटर का सहारा लेना पड़ा।

मृतकों की पहचान

हादसे में प्रदीप रस्तोगी (55), उनकी पत्नी माधुरी रस्तोगी (52), पुत्र नितिन (35), चालक श्रीकांत (40), नैमिष (20) और बालाजी की मौत हो गई।
वहीं प्रदीप का छोटा पुत्र कृष्णा रस्तोगी (15) और विष्णु (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

ट्रक चालक फरार, मुकदमा दर्ज

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक इतनी तेज रफ्तार से आ रहा था कि ब्रेक लगाने के बाद भी कई मीटर तक घिसटता चला गया। टक्कर के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता दी जाएगी।

क्षेत्र में शोक की लहर

फतेहपुर कस्बे में रस्तोगी परिवार बेहद प्रतिष्ठित माना जाता है। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की एक साथ मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। देर रात तक सैकड़ों लोग उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करते रहे।