घूर डालने के विवाद में खूनी संघर्ष, किशोरी की मौत, पांच लोग घायल

दिलावलपुर गांव में मंगलवार सुबह लाठी-डंडों और बल्लम से हुआ हमला, मृतका चंद्रप्रभा की उम्र मात्र 14 वर्ष — रसोईया समेत पांच गंभीर, दो आरोपी हिरासत में


ठाकुर प्रसाद
पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार
पिसावां थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव में मंगलवार सुबह घूर डालने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। लाठी-डंडों और बल्लम से हुए हमले में 14 वर्षीय किशोरी चंद्रप्रभा की मौत हो गई, जबकि प्राथमिक विद्यालय के रसोईया रामसागर सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों के मुताबिक, हरिहर की जमीन पर तारा द्वारा घूर डालने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। कहासुनी बढ़ने पर तारा, विजय बहादुर, जोगेंद्र, वित्तन, सतेंद्र और रामदयाल ने मिलकर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर बल्लम लेकर गलियों में दौड़ते हुए वार कर रहे थे।

मृतका चंन्द्र प्रभा की फाइल फोटो

घटना में घायल किशोरी चंद्रप्रभा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चार अन्य गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।

सूचना मिलते ही सीओ नागेंद्र चौबे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हमले में प्रयुक्त ट्रैक्टर को थाने ले जाया गया है।

गांव में स्थिति तनावपूर्ण होने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मृतका के पिता हरिहर की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।