syair hk
slot gacor hari ini
bewin999 link terbaru bewin999 link terbaru bewin999

गौरीफंटा सीमा पर नेपाली लुटेरे गैंग के दो युवकों सहित एक युवती गिरफ्तार

रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश की गौरीफंटा सीमा से नेपाली लुटेरे गैंग के दो युवकों को तेलंगाना एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना से नेपाली गैंग द्वारा 26 लाख रुपये लूटकर नेपाल भागने की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी पुलिस अलर्ट हो गई थी। पुलिस ने तिकुनियां और गौरीफंटा बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
तेलंगाना एसटीएफ ने गौरीफंटा क्षेत्र से दो युवकों को दबोच लिया,वही लखीमपुर से भागी कार सवार युवती को सीतापुर में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लुटेरों के पास नकदी समेत लाखों के जेवर बरामद होने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले तेलंगाना के रायदुर्गम जिले में बदमाश नकदी समेत करीब 25 लाख के जेवर लूट ले गए थे। पुलिस ने जब पड़ताल की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो नेपाल का गिरोह सामने आया। इस पर तेलंगाना एसटीएफ ने गिरोह की लोकेशन खंगाली।पड़ताल के दौरान गैंग में एक युवती के शामिल होने की बात भी सामने आई। मोबाइल लोकेशन के आधार पर तेलंगाना की एसटीएफ और पुलिस गैंग का पीछा करने लगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ नेपाल का लुटेरा गैंग लखनऊ पहुंचा।यहां उन्होंने दो वाहन बुक कराए और सीतापुर होकर लखीमपुर होते हुए नेपाल जाने के लिए निकल गए।पीछे तेलंगाना एसटीएफ भी लगी थी। तेलंगाना पुलिस ने खीरी पुलिस को मामले की जानकारी दी। इस पर खीरी पुलिस भी अलर्ट हो गई। तिकुनियां प्रभारी निरीक्षक हनुमान प्रसाद और गौरीफंटा पुलिस ने एसएसबी के साथ नेपाल जाने वाले रास्तों की नाकेबंदी कर सघन चेकिंग शुरू कर दी। इससे गैंग के सदस्य सीमा पार नहीं कर पाए। गौरीफंटा क्षेत्र में एक ढाबे पर पहुंचकर गैंग के सदस्य खाना खाने लगे। इसी बीच सादे कपड़ो में पहुंची एसटीएफ ने धरपकड़ शुरू कर दी। मौके से एक आरोपी भाग निकला। दो युवकों को एसटीएफ ने दबोच लिया,जबकि युवती कार सवार चालक के साथ सीतापुर की ओर भागी। तेलंगाना एसटीएफ ने उसे सीतापुर शहर में मंडी चौकी के करीब उसे गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं युवती नेपाल की रहने वाली है। उसका नाम और मूल पते की जानकारी नहीं हो सकी है।