रिपोर्ट
सूर्यप्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर के थाना पिसावां क्षेत्र में युवती को जलाने के मामले में उसके प्रेमी सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने प्रेमी व उसके दोस्त पर केस दर्ज करने के बाद उन पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। शाहजहांपुर से दबोचा गया, जबकि युवती के प्रेमी के भाई और माता-पिता को उनके घर से पकड़ा गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, पेट्रोल की बोतल व माचिस भी बरामद की है।
बरेली जिले के भोजीपुरा इलाके के कंचनपुर गांव की क्रांति (24) पुत्री राजपाल को शाहजहांपुर के रौजा इलाके के अहमदपुर गांव निवासी उसका प्रेमी प्रताप अपने दोस्त कौशल के साथ मिलकर सोमवार रात पिसावां क्षेत्र में देवकली गांव के पास ले आया था और उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पिसावां पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। साथ ही दोनों की तलाश शुरू कर दी थी।दोनों की गिरफ्तारी को लेकर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि पिसावां पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रताप व कौशल को शाहजहांपुर के रौजा थाने की पुलिस की मदद से क्षेत्र के ही हथौड़ा के पास से गिरफ्तार किया है।मुख्य आरोपी प्रताप के पिता बुधपाल, भाई मंगल और मां कलावती को पूछताछ के लिए लाया गया था। इन लोगों ने भी घटना में शामिल होने की बात कबूल की। जिसके चलते इन तीनों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में पिसावां इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह, स्वाट टीम प्रभारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी विजय वीर सिंह सिरोही, आरक्षी गुरजीत, नरेश, राहुल, सोनपाल, टीटू व महिला आरक्षी ज्योति शामिल थीं।